अयोध्या से रामेश्वर तक आने वाले सभी 240 तीर्थ स्थलों को लेकर पदयात्रा कर भ्रमण करने वाले 8 सदस्यों के दल के द्वारा टेकाडी कोयला खदान स्थित रामसरोवर में भेट दी, जिसमें स्थानीय नागरिकों के द्वारा इस दल का भव्य स्वागत किया गया. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से रामेश्वरम तक पैदल यात्रा करने को लेकर एक 8 सदस्यों का दल 3 मई को उत्तरप्रदेश से रवाना हुआ.इस यात्रा के दौरान इस दल के द्वारा उन सभी स्थलों का भ्रमण किया गया, जिस स्थल पर भगवान श्रीराम माता जानकी एवं भाई लक्ष्मण सहित अपने वनवास के दौरान गए थे. इस यात्रा के दौरान इस दल के द्वारा कुल 240 स्थलों पर भेट दी गई.इसी भ्रमण के दौरान भ्रमण दल के द्वारा टेकाडी कोयला खदान क्षेत्र में स्थित रामसरोवर का भी भ्रमण किया गया. इस रामसरोवर को लेकर स्थानीय नागरिकों की मान्यता के अनुसार अपने वनवास काल के दौरान भगवान श्रीराम इस सरोवर में भी कुछ समय के लिए रूके थे, उसी समय से इस सरोवर को रामसरोवर के नाम से जाना जाने लगा हैं. ज्ञात हो की गर्मी के मौसम में जब बोरवेल, कुंआ सहित नदी नाले का पानी सूख जाता हैं, उस समय भी इस सरोवर का पानी ठंठा एवं शितल बना रहता हैं, जो की किसी अदृष्य शक्ति होने का अहसास कराती हैं. 8 सदस्यों वाले इस दल का स्वागत मनोज लेकुरवाडे, रामकिशन खंडेलवाल, रमेश वालपांडे, पंढरीनाथ बालबुधे, एकनाथ गुरधे, निलेश गाडवे सहित बडी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं रामभक्त इस अवसर पर उपस्थित थे.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu