अपनी गौरवशाली परंपरा को निभाते हुए, सावन महीने में लगभग 25 वर्षो से कावड़ यात्रा का आयोजन नगर के रामनगर क्षेत्र की समाज सेवी संस्था करते आ रही है ।इस वर्ष भी नगर में कावड़ यात्रा की धूम मची है, जिसका संचालन नगर के मां नर्मदा भजन मंडल, श्री महाकाल सेवा समिति एवम रामनगर परिवार द्वारा किया गया। जिसमे रविवार 24 जुलाई प्रातः 9 बजे रजेगांव नदी विट्ठल रुकमाई मंदिर में लगभग 400 से अधिक कावड़िए भजन पूजन करके रामनगर गोंदिया की ओर निकल पड़े, कावड़ यात्रा में विशेष रूप से भोले की बारात में भूत प्रेत के साथ नंदी पर सवार भगवान भोलेनाथ का स्वरूप अत्यंत शोभा बढ़ा रहा था। कावड़ यात्रा के स्वागत जलपान हेतु रास्ते में श्री लोकेश यादव परिवार ने रावण वाडी में ,श्री विक्रम बहेलिया मित्र गण ने रेल टोली में एवम चौहान परिवार ने रामनगर में कावड़ियो को जलपान सेवा प्रदान की। कावड़ियों द्वारा राम मंदिर में स्थित पाताल पूरी भगवान पंच मुखी महादेव शिव जी को जल चढ़ाकर, सूर्या टोला स्थित मां नर्मदा मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया एवं महाप्रसाद के साथ कावड़ यात्रा का समापन किया गया।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu