महाराष्ट्र में फिलहाल मानसून सत्र चल रहा है जिसके चलते कृषि, उद्योग वणिज्ज आदि मुद्दों पर उफान आ चूका है, उसी बिच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य की शिंदे फडणवीस सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया साथ ही साथ २०१६ से २०१९ तक लंबित किसानो की कर्जमाफी आखिर क्यों नहीं की गयी ऐसा कड़ा सवाल मीडिया के माध्यमसे उन्होने राज्य सरकार को किया
सरकार पर कड़ा अल्फ़ाजी वार करते हुए नाना पटोले ने कहा की राज्य की सरकार अभी भी हवा में है और जमीन पर आने को तैयार नहीं, इस किसान विरोधी सरकार ने राज्य के किसानो को हवा में रखा है, कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस होड में सरकार किसानो को नजरअंदाज कर रही है इस समय नाना पटोले ने सरकार पर किसानो की लूट करने का आरोप लगाते हुए कहा की राज्य सरकार द्वारा अधिकृत महाबीज ने नकली बीज और खाद देकर किसानो को लुटा है साथ हिसाथ पटोले ने महिला किसानो की आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए कहा की यह सावित्रीमाई फुले का महाराष्ट्र है और यही महिला किसान आत्महत्या कर रही है यह सरकार के लिए लज्जास्पद बात है
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu