मुंबई। (एजेंसी)।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 20 अक्तूबर से कॉलेज खोजने का निर्णय लिया गया. राज्य के उच्च व तकीनीक शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य के कॉलेज आगामी 20 अक्तूबर से प्रारंभ किए जाएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों, कॉलेज के कर्मचारियों और प्राध्यापक वर्ग का वैक्सीन की दोनों डोज लेना आवश्यक होगा.
उन्हीं विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा जो वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके होंगे. जिन विद्यार्थियों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए होंगे, उनके मामले में महाविद्यालयों को पहल करनी होगी और संबंधित जिलाधिकारी से चर्चा कर हल निकालना होगा. इसके लिए विद्यापीठ में अथवा विद्यापीठ के प्रांगण में टीकाकरण अभियान चलाया जाए.