मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट बैठक में इस पर सहमति दे दी है. जिसके बाद महाराष्ट्र में 24 जनवरी 2022 से स्कूलों में दोबारा से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि, ‘राज्य में सोमवार से 12वीं तक के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. साथ ही सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्री प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय बहुत ही विचार विमर्श के बाद लिया है. शिक्षा मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘छात्र दोबारा से स्कूल आना शुरू कर सकते हैं.’ हालांकि इससे पहले जानकारी सामने आ रही थी कि राज्य में 27 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे, मगर सरकार ने इसे सोमवार से खोलने की मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि कई अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की थी कि स्कूल खोल दिए जाएं नहीं तो बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जिसके बाद सरकार ने आज यह निर्णय लिया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu