नई दिल्ली. तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे की घटना पर शोक जताते हुए विपक्षी दलों ने गुरुवार 12 सांसदों के निलंबन को लेकर अपना प्रदर्शन पूरी तरह बंद रखा. विपक्षी दलों का यह शांत रुख पूरे दिन राज्यसभा के बाहर भी नजर आया और अंदर भी. 29 नवंबर को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में आज पहला मौका रहा जब विपक्षी दलों ने 12 सांसदों के निलंबन को लेकर पूरे दिन कोई प्रदर्शन नहीं किया और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना स्थल पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान के बाद विपक्ष ने यह रुख अपनाया. विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा, ‘हमने (विपक्षी दल) एकमत से फैसला लिया है कि गैरकानूनी होने का बावजूद सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ अपना प्रदर्शन निलंबित करेंगे. हमने अपना प्रदर्शन हादसे में मारे गए सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और बाकी 11 रक्षा कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए केवल आज के लिए निलंबित किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu