राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 23 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर एवं प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में राकांपा भवन, रेलटोली गोंदिया में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयंती के अवसर पर सोच सेवा संस्था के सौरभ रोकड़े की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चंद्रकुमार चुटे, विनोद पंधारे, पंकज चौधरी, रूपेश मेंधे, रवि रहांगदाले, विवेकानंद गेदम, विशाल सिंह ठाकुर, योगेश डोए, राज मस्करे, दर्पण वानखेड़े ने रक्तदान किया। वहीं कुड़वा में बालकृष्ण पाटले, कुंदन कटारे, अखिलेश सेठ और शैलेश वासनिक के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया. राजेंद्र जैन, गंगाधर परशुरामकर, विनोद हरिंखेड़े, देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहरे, कुंदन कटारे, बालकृष्ण पाटले, गणेश बर्दे, रफीक खान, प्रभाकर डोनोडे, केतन तुरकर, विशाल शेंडे, सुनील भालेराव, सतीश देशमुख, विनीत सहरे, राजू एन. जैन, हेमंत पंधारे, विजय रागड़े, चंदन गजभिये, अखिलेश सेठ, सचिन शेंडे, पूजा सेठ, अश्विनी पाटले, सरला चिखालोंडे, माधुरी नासारे, आशाताई पाटिल, सुशीला भालेराव, कुंडा डोनोडे, पुष्पलता माने, रजनी गौतम, सोनल मेश्राम, रमेश गौतम, जितेश तेवरे, खालिद पठान, नितिन तेवरे, चंद्रकुमार चुटे, इकबाल सैय्यद, लीकेश चिखलोंडे, मोहन पाटले, रवि मुंडाडा, विनायक खैरे, दीपक कनोजे, राजेश दवे, सौरभ रोकड़े, सोनू राय, लव मेट, प्रतीक भालेराव, आनंद ठाकुर, जिमी गुप्ता, नागो सरकार, नागरतन बंसोड़, पंकज चौधरी, आरजू मेश्राम, बसंत गणवीर, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, थगरानी, पूरन उके, चंदन गजभिये, पिंटू बांकर, विनायक शर्मा, हर्षवर्धन मेश्री, श्रेयश खोबरागड़े, प्रतीक पारधी, आकाश गश्राम, रवींद्र योगेश दोए, राहुल वाल्दे, कान्हा बघेले, मीनू बग्गा, हरगोविंद चौरसिया, वामन गेदम, एकनाथ वहीले, जयंत कछवाहा, विनोद पाटले, अशफाक तिघाला, श्याम चौरे, तुकाराम ढांडे, यशवंत गेदम, राज मस्करे, राजेश दवे, करण टेकम, महेंद्र बघेले, सोनू मोरकर, लखन बहेलिया, शरभ मिश्रा, तुषार उके, कृष्णा भंडारकर, दर्पण वानखेड़े, रमन उके, हरबख्श गु राणानी, संजू महाराज, दिलीप पाटिल, गंगाराम कापसे, योगी येडे, विजय लिल्हारे, कपिल बावनथले, कुणाल बावनथले, बिट्टू बिसेन, नारायण मेश्राम, रूपेश मेंढे, रवि रहंगदाले, दिलीप डोंगरे, अनिल खरोले, अमित जटपेले सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu