रबी फसल की खेती की तैयारी में जुटे किसान, लक्ष्य निर्धारित कृषी विभाग द्वारा खात बीज के मिश्रण का प्रात्यक्षिक

रबी फसल की खेती की तैयारी में जुटा किसान संवाददाता। दिपावली पर्व बीतने के बाद कोंढाली क्षेत्र के किसान अब रबी फसल की खेती की तैयारी में जुट गए हैं। 12 नवंबर को काटोल तहसील कृषि विभाग के कृषी अधिकारी तथा कृषी सहायक भी अन्न सुरक्षा अभियान के तहत किसानों के खोतों पर पहूंचकरअनुदानित रबी बीज को किटकनाशक जीवाणूसंवर्धक बीज की खेती का खाका तैयार कर लिया है। साथ ही किसानों के खेतोंपर पहूंचकर चना फसल को किटकनाशक जीवाणूसंवर्धक बीज को कृषी औषधी को मिलाने की प्रक्रिया को कृषी सहायक जगन्नाथ जायभाये द्वारा प्रात्यक्षिक कर समझाया गया। अनुदानित
रबी के बसलो के लिये गेहूं, दलहन एवं तेलहन फसल की खेती के लिये कृषि विभाग ने लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है। यह जानकारी कृषी मंडल अधिकारी विक्रम भामरी तथा कृषी अधिकारी सुरेश कन्नाके द्वारा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *