रनाला महिला सभा में बीयर बार हटाने की मांग मंजूर

कामठी।

रुक्मिणी मंदिर सभागृह में रनाला ग्राम पंचायत सरपंच सुवर्णा प्रशांत साबरे की अध्यक्षता में आयोजित महिला सभा में रनाला पंचायत के महिलाओं ने ग्राम संरक्षण दल ( दारुबन्दी ) महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व कामठी नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष मायाताई चवरे के मार्गदर्शन में महावीर नगर, कलमना रोड पर खुले हवेली बीयर बार को हटाने की मांग उठाई है। पंचायत के नुमाइंदों ने महिला सभा में प्रस्ताव पास कर दिया है, अब संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से बीयर बार का हटाने की गुहार लगाएगी। रनाला ग्राम पंचायत के सचिव राजू फरकाडे ने बताया कि महावीर नगर में हवेली नामक बीयर बार खुलने से लोगों की शिकायतें आने लगी थी।शिकायतकर्ताओं कहना है कि वहां पर नाबालिग बच्चे भी नशा करने पहुंच रहे हैं। वहीं, महिलाओं का रास्ते में चलना मुश्किल हो रहा है। बीयर बार में शराबियों के हुड़दंग से गांव के लोगों को भी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्राम संरक्षण दल (दारुबन्दी) के नेतृत्व में महिलाओं ने बीयर बार हटाने के लिए ग्राम पंचायत की महिला सभा में अपना प्रस्ताव रखा है। महिला सभा की बैठक में उपस्थित सभी ने प्रस्ताव पास कर बीयर बार का हटाने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि महिला सभा में पारित प्रस्ताव की प्रति संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। ग्राम संरक्षण दल (दारुबन्दी) की पदाधिकारियों ने कहा यदि संबंधित विभाग ने बीयर बार को हटाने की पहल नहीं की तो महिलाओं द्वारा ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर कर विरोध किया जाएगा। महिला सभा में प्रभाग क्र 5 की ग्राम पंचायत सदस्य अंकिता कोविद तलेकर, सारिका चन्द्रिकापुरे, ग्राम संरक्षण दल ( दारुबन्दी ) की अध्यक्ष उषा देंगे, उपाध्यक्ष कल्पना गायधने, उपाध्यक्ष हीरा कावले, सचिव मयुरी कामडी, सहसचिव सरला आरोडे, सहसचिव करुणा पवरे, संघटन सचिव वर्षा झंझाळ, कोषाध्यक्ष कंचन पटेल, सदस्य अंजू यादव, अरविंदा शेंडे, रेखा गायगवली, जया मथुरे, पुष्पा बारापात्रे, गीता कुशवाह, पुष्पा बारापात्रे, नीतू शर्मा, सविता मेश्राम, अस्मिता गेडाम, सुनीता मुद्गल, स्वाति, निर्मला खडसे, पूजा नेलहारे, मोनिका ठाकरे, लीला वंजारी, शकुंतला उके, संगीता फुकटकर, मीना तुप्पट, चित्रलेखा तुप्पट, विमल गजभिये, पुष्पा कोसुड़कर, मनीषा मसके, मनोरमा गेडाम, माया गोन्धुडे, ममता गोन्धुडे समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *