वानाडोंगरी।
देवता लाईफ फाउंडेशन द्वारा संचालित वंदे मातरम रक्तदान महायज्ञ अमृत भवन सिताबर्डी नागपुर के सी.पी.अँड बेरार महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संघटन के आवाहन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तथा भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री इनके जयंती का औचित्य साधते हुए प्राचार्य डॉ. मिलिंद बारहाते सर के मार्गदर्शन में सी.पी अँड बेरार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित करने हेतु खुद प्राचार्य डॉ. मिलिंद बारहाते सर तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टनंट चेतन हिंगणेकर ने रक्तदान करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके प्रेरणादाई कार्य के लिए देवता लाईफ फाउंडेशन के प्रताप हिरानी सर द्वारा देवदूत स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को यशस्वी करणे के लिये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिलिंद बारहाते, एनसीसी अधिकारी लेफ्टनंट चेतन हिंगणेकर सी. पी अँड बेरार महाविद्यालय के माजी विद्यार्थी संघटना के पदाधिकारी उपाध्यक्ष नीलिमा बावने, सदस्य अनिल देव, सचिव प्रा. विवेक अलोणी, प्रा. भरत काळे, एनसीसी जूनियर अंडर ऑफिसर अमीर शेख तथा उनकी टीम का सहकार्य प्राप्त हुआ।