रकम दोगुनी करने नाम पर 17.85 लाख की ठगी

नागपुर। (नामेस)। नंदनवन थानातंर्गत 18 हफ्तों में रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से निवेश कराया गया और फिर उनके कुल 17,85,516 रुपये का चूना लगा दिया गया. पुलिस ने शिकायत मिलने पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपियों के नाम एमरेक्स ट्रेड मनी नाम की कम्पनी के संचालक प्रतापनगर निवासी विनोद दादाजी उपरे (50), मनीषनगर निवासी शैलेष तल्लार (45), न्यू कामठी निवासी पुरुषोत्तम चाचरे (30), मानेवाड़ा निवासी सूर्यकांत कलंबे (42), जयताला निवासी मंगला अंबोलकर (50) और ऋषिकेश अंबोलकर, नवेगांव जिला गडचिरोली निवासी प्रमोद डोंगरे, हुडकेश्वर निवासी अतुल डोंगरे, प्रतापनगर निवासी समीर जैन (25), खामला निवासी मोहन राणा (45) और इंदु राणा (38) बताये गए हैं. जानकारी के अनुसार मामले में और भी निवेशक सामने आ सकते हैं. ऐसे में धोखाधड़ी की कुल रकम बढ़ सकती है.

हर हफ्ते इंसेटिव का भी दिया था लालच
व्यंकटेशन नगर, नंदनवन निवासी राकेश मानिकलाल चौरागडे (31) ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 के बीच उन्हें अपनी कम्पनी में निवेश के लिए उकसाया. उन्होंने 18 सप्ताहों में निवेश की रकम दोगुनी करने का झांसा दिया. इसके अलावा हर हफ्ते निवेश की रकम के हिसाब से इंसेटिव भी देने की बात की. रौनक और उनके कुछ रिश्तेदारों को झांसे में लेकर 6,01,000 रुपये ले लिए. उनके अलावा अन्य निवेशकों से 11,84,561 रुपये लिए. लेकिन 18 महीने बीतने के बाद जब कम्पनी की ओर से कोई रकम नहीं लौटाई. इस प्रकार कुल रकम 17,85,516 रुपये हो गई. बार-बार कहने के बाद भी जब कम्पनी रकम देने में टालमटोल करती रही तो रौनक ने पुलिस में शिकायत करना बेहतर समझा. पुलिस जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *