महाराष्ट्र राज्य इमारत बांधकाम कामगारों को इसी बात के अंतर्गत देने वाली सुविधा से वंचित रखा गया है। इस वजह से असंगठित कामगारों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से कामगारों ने उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं की जाती तब तक चैन अनशन करने का निर्णय लिया है.इस विषय में कामगारों की संगठनों ने विज्ञापन प्रसारित किया है। इस ज्ञापन में जिला परिषद विभाग, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, इरिगेशन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों ने दिए प्रमाणपत्र का नूतनीकरण करें, अटल बांधकाम कामगार योजना ऑफलाइन शुरू करें, कामगारों के पाल्यों के लिए रोजगार मेलावा आयोजित कर उन्हें योग्यता अनुसार रोजगार दे, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप लागू करें, कामगारों के बच्चों के शादी विवाह के लिए अनुदान दे, सुरक्षा संच और आवश्यक सामग्री का वितरण करें, बी.ओ.सी. कंट्रोलर प्रमाण पत्र की शर्त रद्द करें. काम कर रहे हैं मकान मालिक के हस्ताक्षर और और ग्रा.पं, न.प.ने दिए प्रमाण पत्र पर बंधन न लगाएं, घरगुती साहित्य संच के वितरण जल्द से जल्द करें, बांधकाम कामगाराेंकी उम्र 18 से 60 साल करें, उन्हें शासन विभाग के योजना का लाभ दें आदि मांगे की गई है। ज्ञापन पर उमेश कामले, नजीर शेख,प्रदीप भगत,सुनील खत्री, प्रशांत सयाम, भीमराव बांगरे, पद्माकर कामले, बंडू फुलझेले सहित अन्य के हस्ताक्षर है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu