उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. शुरुआती रुझानों में यहां से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. वह 13877 वोट से आगे चल रहे हैं.
कभी मैनपुरी जिले की इस सीट से मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी की शुरुआत की थी. वहीं करहल विधानसभा क्षेत्र यादव बाहुल्य सीट है. अब तक यहां से सबसे ज्यादा यादव प्रत्याशी ही चुनाव में जीते हैं. इस विधानसभा सीट पर डेढ़ लाख के करीब यादव मतदाता हैं. जबकि शाक्य मतदाता 35000 हैं. 2017 की मोदी लहर में भी करहल विधानसभा सीट पर सपा की जबरदस्त जीत हुई थी. इस बार करहल से पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में केंद्र सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है. इस विधानसभा सीट पर केवल एक बार भाजपा के सोबरन सिंह ने 2002 में चुनाव जीता था.