यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का सफल आयोजन

कामठी:      
एम.एस. क्रिएटिव स्कूल हैद्राबाद द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा-प्रारंभिक (आईएएस-आईपीएस प्री) का सफल आयोजन रविवार को किया गया। कलमना रोड येरखेड़ा स्थित  एम.एन.एम. ब्राइट इंग्लिश मीडियम स्कूल (मिल्लत एजुकेशन कैंपस) में भी इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया। जहां पर एम.एन.एम. ब्राइट इंग्लिश मीडियम स्कूल के सचिव व को-ऑर्डिनेटर नोमान नबील इलियास अहमद ने लिए लिए गए प्रारंभिक परीक्षा केंद्र में अपना योगदान दिया।ज्ञात हो कि एम.एस. क्रिएटिव स्कूल की तरफ से पिछले तीन वर्षों से आईएएस-आईपीएस बनने के लिए एंट्रेंस टेस्ट रखा गया। जिसमें काफी तादाद में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें जो भी विद्यार्थी सफल होंगे, उन्हें नि:शुल्क में आईएएस-आईपीएस की तैयारी कराई जाएंगी। इनके रहने और खाने का भी इंतजाम किया जाएगा।इस अवसर पर अनेक संगठनों के पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र को सदिच्छा भेंट दिया। जिसमे प्रमुखता से विदर्भ एजुकेशन फोरम के अध्यक्ष अनवारुल हक पटेल, जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष मोइनुल हसन, सचिव मजहर इमाम,  एम.एम.आर 87 के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, हकिम तलत, जावेद अख्तर, तालिमी चौपाल के डायरेक्टर मोनीस अख्तर, संपादक एम.ए.जब्बार, संपादक मोहम्मद जीशान, संपादक राशीद अख्तर आदि गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *