यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, शुभम टॉपर

नई दिल्ली। (एजेंसी)।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से परीक्षा दी थी। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी है।
महिला अभ्यर्थियों में जागृति अवस्थी (रोल नंबर 0415262) टॉपर हैं, जबकि ओवरआॅल में इन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटे की डिग्री हासिल की थी।
यूपीएसससी सीएसई 2020 फाइनल रिजल्ट में कुल 25 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी हैं।
यूपीएससी की ओर जारी सूचना के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त-सितंबर 2021 में पूरा किया गया है। साक्षात्कार के बाद चयन सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है उनका रोलनंबर यूपीएससी की वेबसाइट ँ३३स्र२://६६६.४स्र२ू.ॅङ्म५.्रल्ल/ पर देखे जा सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *