सावनेर थानाअंतर्गत छिंदवाडा रोड स्थीत उडन पुलीयाके नीचे 18 सितंबर को सुबह भरत उर्फ जय रामकृष्ण बघेल 32 नामक युवक का शव सुबहकी सैर करने निकले लोगोकी नजरमे आने से सनसनी फैल गयी थी। घटना की जानकारी स्थानिक पुलिस को मीलनेपर घटनास्थलका मुआवना करणेपर सड़क हादसा या हत्या ऐसे कयास लगाये जा रहे थे। जीसके चलते मु्तकके संशयास्पद शव का पोस्टमार्टेम जीला मुख्यालयके मेडिकल हाँस्पीटल नागपुरमे कराया गया था। तथा जाँच जारी की थी।
प्राप्त विश्वसनीय जानकारी के अनुसार मृतक भरत बघेल नशेका आदी होनेकी तथा घटनाकी रात कलमेश्वरसे अपने एक अपराधीक प्रवृत्ति के मित्र के साथ मोटरसायकलपर अपने गांव मध्यप्रदेश सिवनी जाने के लीये नीकला सावनेर पहुचनेपर उक्त उडनपुल पर दोनोने फीरसे नशापान कीया और ईसी दौरान दोनोमे कीसी बातपर कहासुनी हुई। और तैश में आकर भरतके मीत्रने शायद उसे उक्त उडनपुलसे निचे फेककर फरार होगया ऐसी जानकारी निकालकर आरही है। विश्वस्त सुत्रोकी माने तो हत्यारा तथा मृतक दोनो में दोस्ती होणेकी तथा दोनोही अवैध शराबके धंदेमे लीप्त थे। मृतक भरत बघेल नागपुर निवासी हत्यारे तौसीफ फैय्याद शेख कीसी अन्य मामले में जेल जानेसे उसका व्यवसाय सम्हाल रहा था। तौसीफ जेलसे छुटकर आने पर मृतक भरत अपने गाव जानेकी रट लगाने लगा जीसके चलते वे दोनो मोटरसाइकिल से रवाना हुये तथा सावनेर पहुचकर नशापान करणेके दौरान शायद हिसाबको लेकर या कीसी अन्य बात पर दोनोमे बहस हुँयी हो और उक्त घटना घटीत हुयी हो। भरत बघेल की हत्याकी घटनाको अंजाम देकर आरोपी तौसीफ अपने घर नागपुर पहुचा वहा पडोसीसे उसका झगडा होने से गीट्टी खदान पोलीसमे उसमे अपराध दर्ज तथा उस अपराधमू उसे सेन्ट्रल जेल पास करणे की जानकारी निकलकर आरही है। वही थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शनमे अपराधी तौसीफ फैय्याद शेख के खीलाफ हत्याका मामला दर्जकर उसे सेन्ट्रल जेलसे हीरासत मे लेकर सावनेर थाना लानेका कार्य अपराध शाखाके एपीआय निशांत फुलेकर को सोपा जाने तथा 21 या 22 सितंबर तक अपराधी को आगे की जाँच हेतू सावनेर लाये जाने का अंदेशा है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu