युवक कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

मणिपुर हिंसा में महिलाओं के साथ हुई घिनौनी हरकत की निंदा करते हुए और दंगे में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस ने पूर्व मंत्री डॉ.नितीन राऊत एवं महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राऊत के मार्गदर्शन में तथा उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुचिता लांजेवार, महासचिव कु.महेश्वरी तरारे, की. साक्षी द्रोणकर, उत्तर नागपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कल्पना द्रोणकर के नेतृत्व में इंदौरा चौक से भीम चौक तक कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की.
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और मणिपुर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुये मांग किया कि मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाकर हिंसक गतिविधियोें पर रोक लगायी जाय.
इस मौक़े पर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष बंडोपंत टैंभूर्ने, सुरेश पाटिल, दीपक खोब्रागड़े, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव आशिफ शेख, उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश खोब्रागड़े, उत्तर नागपुर अनुसूचित जाति अध्यक्ष गौतम अंबादे, सतीश पाली आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस केंडल मार्च आंदोलन को सफल बनाने में उत्तर नागपुर यूथ कांग्रेस सदस्य प्रणाली गावंडे, रोशनी नितनवरे, रेशमा व उत्तर नागपुर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा लांजेवर, पूर्व अध्यक्ष विजयालक्ष्मी हजारे, सारदा तरारे, गीता श्रीवास्तव, अनिसा बेगम, सुनंदा राऊत, शारदा रामटेके, ममता सयाम, ललिता गायकवाड, डायना लींगेकर, कल्पना कटरे, स्वर्णा चालखुरें, वर्षा मेश्राम, अंशु वाल्दे, जोशना भैसारे, मीना वाल्दे, आशा वासनिक, सुहानी भैसारे, सीमा धारगावे, लीला सोमकुवर, सुशीला नायडू, ममता पाटिल, चेतन तरारे, निषाद इंदूरकर, विजय डोंगरे, सुशांत गणवीर, इंरपाल वाघमारे, उमेश ध्वखरे, प्लश लिंगायत, विलेश हुमने, मनदीप सिंग, सप्तृषि लंजेवार आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर सहकार्य किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *