जिला परिषद ग्रा.वि योजना के तहत बुधवार को दोपहर 1 बजे दवलामेटी फिर दोपहर 3 बजे लावा ग्रामपंचायत कार्यालय में कोविड़ 19 व म्युकर मायकोसिस जनजागृती बैठक ली गई।म्युकर मायकोसिस के जानकारी का वीडिओ बैठक में दिखाई गया। बैठक में जीप प्रकल्प अधिकारी विनय इलमे मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर खंडविकास अधिकारी सुभाष जाधव,ग्रामविकास अधिकारी विष्णु पोटभरे,दवलामेटी ग्रामपंचायत सरपंच रीता उमरेडकर, उपसरपंच प्रशांत केवटे,ग्राप सदस्य लावा सरपंच जोत्सना नितनवरे,उपसरपंच महेंद्र चोखान्द्रे,ग्रामविकास अधिकारी विकास लाडे,पंचायत समिति पूर्व उपसभापति सुजीत नितनवरे ,तलाठी,आंगनवाड़ी सेविका,आशा वर्कर, डॉक्टर उपस्थित थे।दवलामेटी में अबतक 449 पॉजिटीव मृत्यु 25 हुए।उन सभी लोगो की शुगर,बीपी जांच करने के आदेश प्रकल्प अधिकारी ने दिए।मार्गदर्शन में इलमे ने कहा कि
सुपर स्प्रेडर के तौर पर मार्किट के सब्जी व व्यवसायी लोगो के सप्ताह में एक बार आरटीपीसीआर करें।वैक्सिन लगाने लोगो मे जनजागृती करें।शहर से बिना मास्क के आनेवालो पर 500 रुपए का जुर्माना लगाए।म्युकर मायकोसिस को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। फेटरी में कोविड़ से एक भी डेट हुई नही लेकिन म्युकर मायकोसिस से एक डेट होने की जानकारी भी बैठक में जीप प्रकल्प अधिकारी विनय इलमे ने दी।