कोंढाली. क्षेत्र सहीत संपुर्ण काटोल तहसील में मौसम लगातार मिजाज बदल रहा है। बिते कुछ दिनों से ठंड के चलते पहले कोंढाली क्षेत्र में सर्द हवाओं के चलते लोग ठिठुर रहे थे। इस ठिठुरन से लोगों का स्वस्थ तो गड़बड़ाया ही है. इसके कारण किसानों की फसलें भी भारी प्रभावित हुई है। विगत सप्ताह कोहरे के कोहराम ने चना की फसल तथा संतरा-मोसंबी के पेडों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसी प्रकार सब्जी के बागानों पर भी इसका असर पडने लगा है. कोंढाली क्षेत्र के मासोद, कामठी, धोतीवाडा, खापरी, धुरखेडा, खुर्सापार, चंदन पारडी, खैरी, जाटलापुर, बोरगाव, चिखली, कचारी सावंगा, दुधाला, बिहालगोंदी, गणेशपुर, शेकापुर, पांजरा काटे, पुसागोंदी, दोडकी वसंतनगर, घुबडी, रिंगणाबोडी, खापा,नांदोरा आदी गांव के संतरा मोसंबी, चना तथा साग सब्जी उत्पादक किसानों भारी नुकसान हुआ है. मासोद प्रकाश बारंगे, खापरी के सतीश पाटिल चव्हाण, दुधाला के शहाजीराजे जाधव, धोतीवाडा के चंद्रशेखर ढोरे, खापा के रमेश चव्हाण, खुर्सापार के योगेश गोतमारे, जामगढ के विजयसिंह रणनवरे, कचारीसावंगा के राष्ट्रपाल पाटिल, धुरखेडा के याकूब पठाण, कोंढाली के संजय राऊत, पांजरा काटे के भास्करराव पराड, चिखली के हरिदास चोपडे आदी किसानों द्वारा यह जानकारी दी गई है. इस विषय पर काटोल तहसील के कृषि अधिकारी सुरेश कन्नाके ने बताया की इस विषय पर कृषि विश्वविद्यालययों के वरिष्ठ कृषि विषेशज्ञ्यों द्वारा दी गई. कृषी विषयक जानकारी किसानों तक पहुंचाकर किसानों हाल के समस्या से निपटने के लिये मार्गदर्शन किया जाता है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu