मोमिनपुरा हत्या मामला, हथियार मुहैया कराने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

अपराधी परवेज को मोमिनपुरा के हथियार तस्कर फिरोज हाजी ने पिस्तौल दी थी. तहसील पुलिस ने इस मामले में आज फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया.24 अक्तूबर की रात मोमिनपुरा में जमीन कब्जाने के विवाद के चलते गेस्ट हाउस संचालक जमील अहमद की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में परवेज खान हारुन खान, सलमान खान, शमशेर खान उर्फ छोटा शमशेर और आशीष बिसेन को गिरफ्तार किया गया है. परवेज गिरफ्तारी के बाद से पिस्तौल को लेकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. लेकिन पुलिस के सख्ती बरतने पर उसने फिरोज हाजी द्वारा पिस्तौल देने की जानकारी दी. परवेज पिस्तौल के लिए राजू बेसा सहित कई अपराधियों के पास गया था. उन्होंने उसे फिरोज का नाम बताया.
परवेज की कुछ समय पहले दो-तीन दफा लोगों से मारपीट हुई थी. उसने फिरोज को लोगों को धमकाने के लिए पिस्तौल की जरूरत होने का बताया था. फिरोज पुराना अपराधी है. वह काफी समय से मोमिनपुरा में हथियार की बिक्री करता है. वह यूपी तथा एमपी से हथियार लाकर अपराधियों को बेचता है. इससे पहले भी हथियार तस्करी में उसे पकड़ा भी गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *