नागपुर।(नामेस)। मोबाइल उड़ानेवाले युवकों की टोली को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में यशोधरा नगर निवासी सोहेल निनाज अंसारी (19), मो.साहिल मो.इसराइल (19), शेख जमीर शेख शब्बीर (19) तथा सैफ लियाकत अली (22) हैं. आरोपी पढ़ाई छोड़ने के बाद छोटे-मोटे काम करते हैं. उन्हें होटल में मौज-मस्ती तथा भोजन करने की आदत है. तीन माह पहले बाइक पर ताजाबाद से लौटते वक्त उन्होंने एक दाेपहिया सवार से मोबाइल उड़ाया. इसे गोंदिया में बेच डाला. इस वारदात में कोई परेशानी नहीं होने से उन्होंने मोबाइल उड़ाना आरंभ किया. उन्होंने तीन माह में 7 वारदात को अंजाम दिया. चार मामले पुलिस में दर्ज हुए. जोन-तीन की यूनिट को आरोपियों की करतूत का पता चला. उसने आरोपियों को हिरासत में लिया. उनसे 7 मोबाइल मिले. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल दाेपहिया सहित 2 लाख रुपए का माल बरामद किया है. यह कार्रवाई अपर आयुक्त सुनील फुलारी, डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में पीआई प्रदीप वायण्णावार, एपीआई माधुर नेरकर, हवलदार अनिल जैन, ईश्वर खोरडे, रामचंद्र कारेमोरे, टप्पूलाल चुटे, अनूप तायवाड़े, संतोष चौधरी, रवींद्र करदाते, दीपक लाखड़े, अनिल बोटरे, मिलिंद चौधरी तथा वर्षा हटवार ने की.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu