प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी अपनी मूल ब्रांच में प्रशिक्षण नहीं मिलने से नाराज मेयो के निवासी डॉक्टर मंगलवार से सामूहिक अवकाश पर चले गये. केवल इमरजेंसी सर्विस में सेवाएं दीं. दिनभर परिसर में पंडाल लगाए बैठे डॉक्टरों से चर्चा करने के लिए अधिष्ठाता पहुंचे लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. अब डॉक्टरों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है.
मार्ड के पदाधिकारी डॉ. गणेश पारवे ने बताया कि मेडिसिन बिल्डिंग में वार्ड 4, 5, 6, 7 और 24 में अब तक कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में केवल 27 पॉजिटिव मरीज ही भर्ती हैं. इन वार्डों में निवासी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है. एक वार्ड में 18 निवासी डॉक्टर और मरीज कम होने से डॉक्टरों को उनकी मूल ब्रांच में प्रशिक्षण का अवसर नहीं मिल रहा है. वैसे भी पिछले 15 महीनों से कोविड में ड्यूटी होने से प्रशिक्षण से वंचित रह गये हैं.