महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (स्टेट बोर्ड) की कक्षा 12 वी परिक्षा का परिणाम घोषीत हुआ। जिसमें यहां से लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय का रिजल्ट 90 प्रतिशत आया। जिसमें वाणिज्य शाखा की डिंपल विनोद पोकले 82•83 प्रतिशत लेकर कनिष्ठ महाविद्यालय के 12 वी कक्षा में अव्वल आयी। लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय के 12 कक्षा में कुल 396 छात्रों ने परिक्षा दी। जिसमें 354 छात्र उत्तीर्ण हुऐ।विज्ञान शाखा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। समीर सुखदेवे, अंजली खोडे, साहिल चोपडे, प्रथम द्वितीय तृतिय आये।
वाणिज्य शाखा का परिनाम 94 प्रतिशत रहा, जिसमें डिंपल विनोद पोकले, साहिल सरोदे, तथा तृप्ती पंचभाई, प्रथम द्वितीय तृतिय रहे। वहीं कला शाखा का परिणाम 73 प्रतिशत रहा, जिसमें जितेंद्र घाटोडे, दिगांम्बर चव्हाण, तथा ऐश्वर्या खोडणकर प्रथम द्वितीय तृतिय स्थान प्राप्त किया। संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी, सचीव डाॅ शामसुंदर लद्धड, प्राचार्य गणेश सेंम्बेकर, उप प्रधानाचार्य शालीन इंगले, पर्यवेक्षक सुधीर बुटे, इंजिनीयर भांगडिया, डाॅ. निरंजन अंजनकर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र खाकर आदी द्वारा छात्रों सत्कार किया गया। संचलन रूपेश वादाफले तथा आभार समीर लोणारे द्वारा किया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ महाविद्यालय के सही शिक्षक तारा शिक्षकेतर स्टाफ उपस्थित था। साथ ही समिपस्थ मासोद के एड शामकांत कडू कनिष्ठ महाविद्यालय का रिजल्ट 84•09 आया है। यह जानकारी प्राचार्य रमेशराव तायवाडे ने दी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu