सीताबर्डी पोलिस थाना अन्तर्गत आने वाले मेडिट्रिना अस्पताल के मुख्य प्रबंधक के विरोध में firyadi गणेश चक्रवार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज़ की है । इस पर सीताबर्डी पोलिस द्वारा विविध धराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे कि जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार फ्लैट नं. 101, शुभम रीजेंसी, कैनाल रोड, रामदासपेठ निवासी firyadi गणेश चक्रवार ये सीताबर्डी क्षेत्र में आने वाले मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक है ओर आरोपी डॉ समीर पलटेवार ये वाहा मुख्य प्रबंधक के रुप में कार्यरत हैं। Firyadi का कहना था कि दिनाक १ अप्रैल २०१९ से १९ फरवरी २०२१ के बीच आरोपी ने विभिन्न रोगियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और फिर इलाज के लिए भुगतान किया। उसने उनसे नकदी और अन्य तरीकों से पैसे लिए और मरीजों को बिल और रसीदें भी दीं। लेकिन फिर उन्होंने अस्पताल के सॉफ्टवेयर को बदल दिया और बिल की कम राशि दिखाई और मरीजों से ली गई नकदी में 5,36,415 / – रुपये का गबन किया। इस सन्दर्भ में वरिष्ठ police निरीक्षक अतुल सबनीस ने अधिक जानकारी सांझा कि ।
इस दौरान वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक अतुल सबनीस ने कहा कि सीताबर्डी पोलिस द्वारा इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जांच जारी है।