मेडिकल पदवी के लिए नीट 2022 परीक्षा का आयोजन

मेडिकल डिग्री के लिए आवशयक नीट 2022 परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन गोंदिया मे पहली बार किया गया। यह परीक्षा गोंदिया के अलग अलग नामचीन छ: केंद्रो पर आयोजित की गयी जिसमे प्रोग्रेसिव इंग्लिश स्कूल चुलोद रोड गोंदिया, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल गोंदिया, साकेत पब्लिक स्कूल गोंदिया, गोंदिया पब्लिक स्कूल गोंदिया, प्रोग्रेसिव कान्वेंट सिविल लाइन, गोंदिया, विवेक मंदिर स्कूल, गोंदिया का समावेश था इस परीक्षा में जिल्हे के 2451 छात्रों ने हिस्सा लिया। यह परीक्षा पहली बार गोंदिया शहर में अयोजीत की गयी नीट परीक्षा के जिल्हा समन्वयक महेंद्र जगदाले ने कहा कि अब से छात्रों को यह परीक्षा देने के लिए नागपुर या अन्य शहरों में जाने की जरूरत नही होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *