मेट्रो में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए से ठगा

नागपुर। (नामेस)। नागपुर मेट्रो में जूनियर टेक्नीशियन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर आरोपियों ने एक व्यक्ति को करीब ढाई लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपियों द्वारा फरियादी का विश्वास हासिल करने के लिए बाकायदा उसे जाली जॉइनिंग लेटर भी दिया गया था। जब यह व्यक्ति इस जॉइनिंग लेटर को लेकर मेट्रो आॅफिस में पहुंचा तब उसे खुद के ठगे जाने की बात का पता चला और इसकी शिकायत सदर पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी महेंद्र नानाजी डाहे (37) प्लॉट नंबर 19, महाराष्ट्र कॉलोनी मोर्शी, अमरावती निवासी की पहचान 2019 में आरोपियों से हुई थी। आरोपियों में गज्जू ढोके, परमेश्वर वरठे, राजेश रोहिले, किशोर ढोने और एक अन्य साथी का समावेश है। आरोपियों ने मिलकर फरियादी को नागपुर मेट्रो में जूनियर टेक्नीशियन के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया और इसके लिए फरियादी से अलग-अलग करीब 2.50 लाख रुपये भी लिए। फरियादी को कोई शक ना हो, इसके लिए आरोपियों ने बाकायदा जाली जॉइनिंग लेटर भी दिया था। पीड़ित जब इस जाली जॉइनिंग लेटर को लेकर मेट्रो आॅफिस पहुंचा, तब उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात का पता चला। इसके बाद  फरियादी ने आरोपियों से अपने पैसे वापस भी मांगे, परंतु आरोपियों ने पैसे वापस करने में भी टालमटोल किया, जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 406 468 34 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *