नागपुर। (नामेस)। बजाज नगर पुलिस थाना अंतर्गत मेट्रो में नौकरी लगाने के नाम पर 3 आरोपियों ने मिलकर ढाई लाख रुपए ठग लिए। जब कोई नौकरी नहीं लगी तो फरियादी ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने तब उसे 1,05,000 वापस भी किये और बाकी के बचे पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2017 को आरोपी मुकुल देवनाथ वानखेडे अनुभव और्केड पेट्रोल पंप के पास निवासी, कपिल शंकर वाट्ट, रितेश किशोर मेहर हनुमान नगर, न्यू चौधरी हॉस्पिटल के पास कामठी निवासी ने मिलकर बजाज नगर परिसर के प्लॉट नंबर 11, पी.टी. टॉप टाउन के सामने अनुभव और्केड पेट्रोल पंप के पास अभ्यंकर नगर निवासी फरियादी रामकृष्ण आजाबराव इंगोले (54) के लड़के को मेट्रो में नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 2,50,000 लिए. नौकरी नहीं लगने के बाद जब फरियादी ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने 1,05,000 उसे वापस कर दिए, परंतु बाकी के बचे पैसों को देने से इंकार कर दिया। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 24 के तहत मामला दर्ज किया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu