इस साल मृग नक्षत्र में अच्छी बारिश होने के कारण किसान अपने खेतों में बोआई के काम मे लगे है मौदा क्षेत्र में धान की फसल प्रमुख है लेकिन पीछले तीन चार सालों में तालुका में कपास की भी फसल बड़े पैमानेपर ली जाती है। पिछले दो दिन में अछि बारिश होने के चलते कई किसान धान और मिर्ची के पौधे तयार करने में लगे है धान और मिर्ची पिक की बोआई जुलाई महीने में की जाती है।
लेकिन बारिश अछि होने के कारण कई किसानोंके कपास तुर की बोआई शुरू कर रहे है आजकल कई किसान ट्रैक्टर दौरा खेती की मशागत करते नजर आते है लेकिन इस साल डीजल के दाम बढ़ने के कारण मशागत के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करना भी छोटे किसानोंको महँगा पड़ रहा है
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu