शहर GRP ने मोबाइल चोरो के खिलाफ कार्यवाही कर ३ आरोपियों को पकड़ने में कामियाबी हासिल की। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए हुए ३ आरोपियों में आरोपी प्रियांशु उर्फ़ बाबू रतिफ येगी यह एक फुटबॉल खिलाडी है ओर साथ ही वो एक मूवी एक्टर भी है ऐसी जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश जगदाले ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार शहर GRPF ने मोबाइल चोरो के खिलाफ कार्यवाही कर ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश जगदाले ने बताया की जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो बुकिंग काउंटर के पास जब पैसेंजर खड़े रहते है तब उनके जेब या पर्स से मोबाइल चोरी करते है। या फिर जब आउटर में ट्रैन स्लो होती है तब जो पैसेंजर फ़ोन पर बात करते है या जिनके हाथ में फ़ोन होता है उन पर लाठी से वार कर उनके पास से मोबाइल छीन कर भाग जाते थे। इस बारे में शिकायत आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रियांशु उर्फ़ बाबू रतिफ येगी, शुभम उर्फ़ डम नरेश जम्भुलकर ,और शैलेंद्र उर्फ़ लंप पूरण यादव को गिरफ्तार किया।
इस वक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगदाले ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों में से आरोपी प्रियांशु उर्फ़ बाबू रतिफ येगी यह एक फुटबॉल खिलाडी है ओर नागपुर में शूट हुई झुंड मूवी में उसने काम किया है। साथ ही उन्होंने बताया की पहले उन्होंने आरोपियों से १४ मोबाइल जब्त किए और बाद में ३ मोबाइल ऐसे कुल १७ मोबाइल जप्त किए |