आशीनगर जोन में मूलभूत सुविधाएं ना होने के चलते वहा के नागरीको द्वारा शुक्रवार को प्रभाग क्रमांक २ की नगरसेवक नेहा निकोसे के नेतृत्व में ढोल बजाओ आंदोलन किया गया। इस दौरान वहा के नागरीको ने नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
प्रभाग क्रमांक 2 में मुलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई जाने से यहां रहवासी लोगों को परेशानी हो रही है। जिसके चलते वहा के लोगो की ओर से शासन को भी कई बार ज्ञापन दिया गया कंतु दबाव के चलते प्रशासन में भी छपरख नहीं है . अतः इसका विरोध ताते हुए शुक्रवार को आसीनगर जोन कार्यालय में ढोल बजाकर प्रदर्शन किया गया . पार्षद नेहा राकेश निकोसे ने कहा की गत २ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रभाग क्रमांक २ स्थित समतानगर में पानी घुस गया है . न तो पक्की सड़कें हैं और न ही बनाने के लिए मनपा के पास कोई प्रस्ताव है जिससे अब बारिश के दौरान लोगों को गड्डों होकर गुजरना पड़ रहा है . विपक्ष के पार्षद होने के कारण सत्तापक्ष भाजपा द्वारा निधि आवंटित नहीं की जाती है . इससे अब केवल प्रशासन से ही न्याय की आशा है . किंतु प्रशासन भी इसे नजरअंदाज कर रहा .
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को आसीनगर जोन कार्यालय पहुंचने पर वहां के कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त बाहर जाने की जानकारी दी . लेकिन जांच करने पर पता चला कि सहायक आयुक्त राठौड़ अपने कक्ष में ही बैठे थे , जबकि बाहर से कक्ष को लॉक कर दिया गया था .इस वक्त वहा उपस्थित आंदोलनकर्ताओं ने कहा की अगर उनकी मांगे पुरी नही हुई तो वो जोन आयुक्त के लिए कीचड़ में खुर्सी लगा कर उन्हें नागरिकों की ओर से कीचड़ में एक कैबिन भेट देंगे।