मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद

लोधीखेडा:  ग्राम पंचायत सवरनी (म.प्र) में बुध्द विहार के लिए आबादी जमींन पर एससी समाज के लोगों ने बुध्द विहार कम्पाउंड बनाकर डॉ.बाबासाहाब आम्बेडकर व तथागत गौतम बुध्द की मूर्ति स्थापना की। जिसके चलते ग्राम सवरनी क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने मूर्ति स्थापना के विरोध में लोधीखेडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा है की यह जमीन खरीदी है। लेकिन एससी समाज के लोगों का कहना है की व्यक्ति के पास जमीन को लेकर कोई सबूत नहीं है. इस समय समाज ने व्‍यक्‍ति को समझाने की कोशिश भी की थी. लेकिन वह नहीं समझ सका और अपनी बात पर अडे रहा. जिसके चलते एससी समाज एंव गांववासियों ने एक होकर प्रदर्शन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन गजभिये व राजकुमार गजभिये के नेतृत्व में डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक से पुलिस थाना लोधीखेडा तक भव्य रैली निकाली. इस पश्चात एससी समाज के बंधुओ ने लोधीखेडा पुलिस थाना का घेराव कर न्याय की गुहार लगाई. शिष्टमंडल में  धनराज गजभिये, रामभाऊ पाटिल, किसना मोहोड़, सुभाष चटप, अंकुश धुर्वे, होमेश्वर मोहोड़, बबलू गजभिये, अरविंद सहारे, ईश्वर विरखरे, अमोल सोमकुंवर, गौतम गजभिये, अंबर सोमकुंवर, श्रावण शेंडे, रामचंद धुर्वे, तुरसा गजभिये, रंजना गजभिये, कोमल गजभिये, पिंकी शेंडे, पदमा गजभिये,संगीता शेंडे, संगीता पाटिल आदि की उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *