मुसलाधार बारिश से कई गांवों का संर्पक टूटा

नागपुर जिले में पिछले कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण कन्हान से कई गांवों का संर्पक टूट गया हैं। जिसमें किसानों की खेती डूबने के कारण किसानों के द्वारा उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का घेराव कर मुवावजें की मांग की गई हैं। पारशिवनी तहसील में पिछले कई दिनों से मुसलाधार बारिश का तांडव शुरू हैं। इस बारिश के कारण कन्हान से जुनी कामठी का संर्पक मार्ग बंद कर दिया गया हैं, तथा कन्हान पुलिस के द्वारा परिसर में बैरिकेंटस लगा दिए गए हैं। जबकि कन्हान नदी पर नए पुल पर नागरिकों के आवागमन पर बंदी लगाने के साथ कामठी पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया हैं। इसी क्रम में कन्हान थाना अंर्तगत आने वाले वराडा गांव के किसानों के खेतों में पानी भर जाने के कारण किसानों के द्वारा वेकोलि उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का घेराव सरपंच विद्या चिखले, किसान नेता संजय सत्येकार, शिवसेना उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले के द्वारा किया गया हैं। इस बारिश में वराडा एवं टेकाडी ग्राम पंचायत अंर्तगत आने वाली लगभग 250 एकड से अधिक खेती पूरी तरह से बरबाद हो गई हैं। टेकाडी ग्राम पंचायत अंर्तगत आने वाले कई वार्डों में पानी भरने के कारण नागरिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पडा हैं। कन्हान नगर परिषद क्षेत्र में धरमनगर अंर्तगत रहने वाले नागरिकों को लेकर कन्हान नगर परिषद प्रशासन के द्वारा वाढ की स्थिती को देखते हुए उनके आवास खाली करने को कहा गया हैं। जबकि नवेंगांव खैरी बांध के सभी 16 गेंट खोल देने के कारण कन्हान नदी का जलस्तर बढ गया हैं। इस बारिश के साथ ही बारिश पूर्व ग्राम पंचायत प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन के द्वारा नालों की सफाई करने की भी पोल खुल गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *