मुन्ना यादव के बेटे सहित 2 अन्य पर जानलेवा हमला

नागपुर। इमामवाड़ा पुलिस थाने के मेडिकल चौक स्थित एक मॉल में 2 गुटों में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक गुट ने रात के समय गाड़ी से पीछाकर दूसरे गुट पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को जांच के दौरान ही घटनास्थल से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मेडिकल चौक के पास वीआर मॉल है। बीती रात भाजपा के नेता ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना यादव का बेटा अर्जुन यादव (24) अपने दोस्त आशीष नवजिया हजारे (24) मनीष नगर निवासी के साथ पार्टी करने के लिए मॉल में स्थित एजेंट जैक बार एवं पब में गए हुए थे। इसी पब में अर्जुन के दोस्त के पिता आनंद विपेंद्र शाह (53) बरकस चौक निवासी भी बैठा हुआ था। बार में ही आरोपी प्रदीप पूर्णदास उईके अपने एक साथी और 2 अन्य महिला दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे।
रात करीब 2:30 बजे के दरमियान ये सभी पार्टी करने के बाद मॉल से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान आरोपी प्रदीप उईके के दोस्त का आशीष हजारे नामक युवक को पैर लग गया। इस पर उनका आपस में कहासुनी और धक्का मुक्की शुरू हो गई। हालांकि तब मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने झगड़ा शांत करवाया और दोनों गुटों को बाहर सड़क पर लाकर छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद अर्जुन यादव अपने दोस्त के पिता आनंद शाह तथा आशीष हजारे के साथ अपनी आॅल्टो कार में घर की तरफ निकल गए, जबकि आरोपी प्रदीप उईके भी अपने साथी और उनकी दो महिला दोस्तों के साथ बैजनाथ चौक की तरफ घर जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकले।
इस घटना के बाद आरोपी बीच रास्ते से अपने गाड़ी मोड कर अर्जुन यादव की गाड़ी का पीछा करने लगे। और रास्ते में ही आरोपियों ने अपने अन्य दोस्तों को भी मदद के लिए बुला लिया। इसके बाद अजनी पुलिस थाने के कांबडे चौक पर आरोपियों ने अर्जुन यादव की गाड़ी को जबरदस्ती रोक लिया और बाहर निकलते ही पत्थर और अन्य हथियारों के साथ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा घटनास्थल से फरार हो गए।
इस वारदात में आनंद शाह गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि अर्जुन और आशीष के सिर पर भी गंभीर चोटें लगी हैं। बाद में इन दोनों घायलों ने ही आनंद को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला। दोनों घायलों को भी उनके परिजनों ने बाद में धंतोली के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया, जहां उनका भी इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि प्रदीप उईके के खिलाफ इससे पहले भी हत्या का एक मामला दर्ज है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर करीब 6 से 7 आरोपियों की तलाश की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *