मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया। इस दौरान मालखाने में रखी 18 बाइक और 2 बोलेरो में आग लगा दी। पुलिस वालों को पीटा गया। लोगों ने शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए युवक को भी लॉकअप से छुड़ाया और अपने साथ ले गए। पुलिस ने उपद्रव में शामिल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दरअसल, बुधवार शाम गरहां थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में शराब को लेकर पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस को देखकर दो युवक तालाब में कूद गए। गहराई ज्यादा होने के कारण एक युवक की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक तैरकर निकल गया।
काफी मशक्कत के बाद कपल राय के बेटे जितेंद्र कुमार (18) उर्फ चुनचुन का शव पानी से निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे।
हालात खराब होता देख पुलिस मौके से भाग गई। इसके बाद भीड़ शव लेकर थाने पहुंची और वहां जमकर बवाल किया। पुलिस ने कपल राय के बेटे धर्मेंद्र कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे लोग हाजत से छुड़ाकर अपने साथ ले गए।
युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने थाने में रखी 18 से अधिक बाइक और थाने की दो बोलेरो में आग लगा दी। थाना में घुसकर चौकीदार हरिलाल से मारपीट की। बैरक में सो रहे पुलिसकर्मी यशपाल सिंह, नंदू पासवान और कन्हैया कुमार को पीटा। शराब के साथ गिरफ्तार युवक को ग्रामीणों ने हाजत से निकालकर अपने साथ ले गए।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। थाने के चौकीदार के साथ मारपीट की घटना हुई थी। उसका बयान अलग से दर्ज किया जायेगा। फिलहाल, उपद्रव करने में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu