पिछले दो साल पहले सावनेर से लेकर आमडी फाटा तक केंद्रीय मंत्री के प्रयास से सीमेंट रास्ते का काम किया गया था। जो सभी के लिये सुविधा के लिये तयार किया गया था। पर आज वही रास्ता वाहनचालकों के लिये दिन ब दिन जानलेवा साबीत हो रहा है। इस रास्ते पर जगह जगह बड़ी बड़ी दरारें पड़ने से इन दरारों में छोटे बड़े वाहनों के पयये धंसने से आते दिन दुर्घटनाये होती रहती है। जिसमें अनेकों वाहन चालकों को इस में जान गवानी पड़ी है। जहां की इन दरारो की मरम्मत करते समय संबंधीत विभाग सुरक्षा उपाय जैसे लाइट, रेडीयम, दिशा दर्शक फलक, और भी साधनों को अनदेखा कर लापरवाही बरतने से वाहन चालकों को दुर्घटनाग्रस्त होना पड़ रहा है जो यह बात हो गई है। बुधवार की शाम पारशिवनी से होते हुवे मनहर की ओर मोटरसाईकिल से सवार होकर जा रहे संतोष हरिचंद उइके (42) मु, मनसर अपने घर जा रहा था। तभी बिच रास्ते आधा अधुरा काम छोड संबंधित विभाग के कर्मचारी चले गये। जहा सुरक्षा के किसी प्रकार के दिशादर्शक साधनों का उपयोग नहीं किया गया था। जिसकी वजह से संतोष उइके की मोटरसायकल आधे अधुरे काम की जगह फिसली जिसकी वजह से संतोष उईके इस घटना में बुरी तरह घायल हुआ। रात का समय होने से वहां पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। कंपनी प्रशासन की लापरवाही की वजह सै आज वाहन चालको को जान गंवानी पड़ रही है। एच जी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने यह रास्ता तयार किया था जो पुरी तरह जगह जगह क्षतीग्रस्त हुआ है। जिसकी वजह सै रोजाना इन रास्तों पर दूधटना होना आम बात हो गई है।कंपनी प्रशासन की लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त नागरीको को मुहावजा दिया जाये वही उनका इलाज करने के लिये नगद राशी कंपनी प्रशासन ने देना चाहीये इस तरह की मांग नागरीको की ओर से की जा रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu