मुख्य बाजार में नगरपंचायत ने हटाया अतिक्रमण

पारशिवनी।

पारशिवनी शहर में मुख्य चौक से अतिक्रमण हटाया गया। जिसवजह से शहर में सन्नाटा छाया हैं। सड़क किनारे लगी छोटीमोटी दुकानें हटाये जाने से दुकानदारों पर भुखमरी की नौबत आई हैं। पारशिवनी शहर के शिवाजी चौक से तहसील के बीच सड़क किनारे नगरपंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। जिसवजह से शहर में सन्नाटा पसरा था। शिवाजी चौक से तहसिल के बीच पारशिवनी शहर का मुख्य बाजार हैं। इस सड़क किनारे ऐन दिवाली के सामने अतिक्रमण हटाये जाने से छोटेमोटे दुकानदारों पर भुखमरी की नौबत आई हैं। पहले ही कोरोना की मार झेल रहे दुकानदारों को अब प्रशासन की मार झेलनी पड़ेगी। सलुन, चाय, पानठेला, टेलर, कपडो की दुकान, मोबाईल दुकान, हार फुल, फल विक्रेता, चप्पल की दुकान, बैंड बाजा, नुडल्स, किराणा दुकान और सभी छोटी बडी दुकाने पल भर में धराशाही की गई। इन दुकानदारों के सामने अब परिवार के पालनपोषण करने का सवाल खड़ा हुआ हैं। कार्रवाई के दौरान पारशिवनी के तहसीलदार प्रशांत सांगडे, नगरपंचायत मुख्याधिकारी अर्चना वंजारी, पारशिवनी के पुलिस निरीक्षक हृदयनारायण यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। अतिक्रमण हटाये जाने से दुकानदारों में काफी नाराजगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *