नागपुर।(नामेस)। एसीबी ने बुधवार को पारशिवनी स्थित तथागत विद्यालय कंरभाड़ की मुख्य अध्यापिका व संस्था के संचालक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों में भामराज मेश्राम और उसकी पत्नी शांतशीला भामराज मेश्राम है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता तथागत विद्यालय, कंरभाड़ में सहायक शिक्षक के पद पर में कार्यरत है. विद्यालय 40 फीसदी अनुदान पर चलाया जा रहा है. संस्था के संचालक भामराज मेश्राम (46) ने फरियादी शिक्षक को सहायक शिक्षक के पद पर संस्था में नियमित करने के एवज में 6 लाख 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी. संचालक भामराज मेश्राम की पत्नी शांतशीला संस्था में ही मुख्याध्यापिका के रूप में कार्यरत है. भामराज के कहने शांतशीला भामराज मेश्राम ने फ़रियादी से रिश्वत के पैसों की मांग की. पैसे नहीं देने पर फ़रियादी की पाठशाला में हाजिरी पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किये. जिसके बाद आरोपियों ने फरियादी को रेगुलर और अतिरिक्त नहीं ठहराने के लिए 6 लाख 50 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की और पहले हफ्ते की किस्त के रूप में फरियादी से 50 हजार रुपये मांगे. रिश्वत नहीं देने की इच्छा के चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की.
आरोपियों को एक दिन की पुलिस कस्टडी
एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ खापरखेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें एक दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है.