मुकेश अंबानी के हाथ में होगी ओटीटी की कमान

नई दिल्ली. कुछ साल पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में एक बड़ा ऐलान किया था. तब उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में ओटीटी नेटवर्क ऐसा होगा जहां फिल्म की रिलीज के साथ ही लोग उसे घर पर भी देख सकेंगे. वहीं दुनिया के कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट का मजा घर बैठे लिया जा सकेगा. अब लगता है उनकी बात सच होती दिख रही है, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का ओटीटी प्लेटफॉर्म बड़ी तैयारी में है और डिज्नी जैसी बड़ी कंपनी के इंडिया स्ट्रीमिंग बिजनेस को खरीद सकता है.
इस साल जियो सिनेमा ने जब आईपीएल की स्ट्रीमिंग के राइट्स हासिल किए और उसे आम लोगों को मुफ्त में देखने की सुविधा दी, तभी साफ हो गया था कि जियो सिनेमा कुछ बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. फिर वोट के कई शो को जियो सिनेमा पर लाना भी इसी स्ट्रेटजी का हिस्सा है. अब खबर है कि डिज्नी खुद अपना इंडिया स्ट्रीमिंग बिजनेस बेचने के लिए बातचीत कर रहा है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज भी एक पार्टी है.
डिज्नी ने पहले स्टार ग्रुप का बिजनेस खरीदा, जिसकी वजह से ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ जैसी स्ट्रीमिंग साइट के अधिकार भी उसे हासिल हुए. लेकिन पहले डिज्नी से एचबीओ जैसे बड़े पार्टनर का हाथ छूटा. फिर आईपीएल मैच के स्ट्रीमिंग राइट्स गए. इससे ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ के बिजनेस पर डेंट पड़ा. शायद कुछ दिन के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच की स्ट्रीमिंग से उसे राहत मिले. फिर भी कंपनी अपने इंडिया के स्ट्रीमिंग बिजनेस को बेचने की स्ट्रेटजी पर भी ध्यान दे रही है.
डिजिटल एसेट्स को होल्ड रखने का फैसला
डिज्नी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी अपने इंडिया के स्ट्रीमिंग बिजनेस को बेचने के लिए कई कंपनियों के साथ लगातार बातचीत कर रही थी. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा अन्य पोटेंशियल बायर्स भी शामिल हैं. अगर ये डील होती तब सामने वाली कंपनी को कई स्पोर्ट्स इवेंट्स के राइट्स और रीजनल कंटेंट के राइट्स भी मिलते, लेकिन अब इसकी संभावना कम नजर आ रही है. डिज्नी ने अपने डिजिटल एसेट्स को थोड़े और वक्त तक होल्ड रखने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *