मुंबई. मुंबई के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों के ऊपर जल्दी ही एक और फ्लोर बनने जा रहा है. 19 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होने जा रहा है. 16 महीनों में इन कामों को पूरा किया जाएगा. 947 करोड़ रुपए के खर्चे को मंजूरी दी जा चुकी है. मुंबई के ट्रेनों, मुंबई के स्टेशनों में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए इस फैसले पर अमल किया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले ऐसे उन्नीस स्टेशनों का चुनाव किया गया है. इन सभी स्टेशनों में लोगों की परेशानियों को कम करने वाली सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है. यानी रोज भीड़ाभाड़ वाली बसों. ट्रेनों में सफर करने वाले मुंबईकरों के लिए दो अच्छी खबर एक साथ आई है. एक तरफ मुंबई मेट्रो की दो रुट्स का 2 अप्रैल को उद्घाटन होना है. ये दो रुट्स दहिसर से अंधेरी पूर्व और दहिसर से डीएन नगर अंधेरी के होंगे. दूसरी तरफ मुंबई लोकल के 19 स्टेशनों के रेनोवेशन की वजह से मुंबईकरों के लिए सफर आसान हो सकेगा. भीड़-भाड़ बचा जा सकेगा. मुंबई रेलवे विकास महामंडल ने वर्तमान यातायात व्यवस्था को प्रभावित ना करते हुए, दी हुई जमीन पर ही ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा कर हर रेलवे स्टेशन को उन्नत बनाने का काम हाथ में लिया है. यह पुनर्विकास संबंधित स्टेशनों की जरूरतों के हिसाब से पूरी योजना के साथ किया जा रहा है. मुंबई शहरी यातायात योजना 3ए के एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट लिंक-पीओएस के अंतर्गत यह प्रोजेक्ट अमल मं लाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का बजट 947 करोड़ रुपए का है. इस प्रोजेक्ट के तहत 19 रेलवे स्टेशनों का चुनाव किया गया है. इनमें मध्य रेलवे के 12 स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों में घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड, डोंबिवली, नेरुल, शहाड, कसारा, जीटीबीएन, चेंबूर, गोवंडी और मानखुर्द के नाम हैं. इसी तरह पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है. इनमें मुंबई सेंट्रल, सांताक्रुज, कांदिवली, मीरा रोड, भायंदर, वसई और नालासोपारा शामिल हैं.
आठ साल के इंतजार के बाद मुंबईकरों को मराठी नववर्ष पर बड़ा गिफ्ट मिलने जा रहा है. 2 अप्रैल को गुढी पाडवा के शुभ अवसर पर मुंबई मेट्रो के दो नए रुट्स का उद्घाटन होने जा रहा है. सीएम ठाकरे के हाथों हरी झंडी दिखा कर मुंबई मेट्रो के 7 और 2ए मार्ग पर मेट्रो दौड़नी शुरू हो जाएगी. मुंबई मेट्रो 7 दहिसर से अंधेरी पूर्व और मुंबई मेट्रो 2ए दहिसर से अंधेरी पश्चिम डी.एन नगर तक जाएगी. इस शुरुआत से मुंबईकरों की ट्रैफिक की समस्या बहुत हद तक दूर हो सकेगी. इन दोनों ही रुट्स पर पहले फेज के 20 किलोमीटर के ट्रैक पर सेवाएं शुरू की जा रही हैं. दूसरे फेज में अगले 15 किलोमीटर तक के ट्रैक शुरू हो जाएंगे.