मुंबई. मुंबई एयरपोर्ट पर दोपहर 11 बजे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल, यहां यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले एक ट्रैक्टर में आग लग गई. आग लगने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार सारे यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एयर इंडिया की ये फ्लाइट मुंबई से जामनगर की ओर जा रही थी. मुंबई एयरपोर्ट के पीआरओ का कहना है कि मुंबई-जामनगर फ्लाइट में 85 यात्री सवार थे. 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.सभी ऑपरेशन सामान्य हैं. दमकल विभाग की मुस्तैदी के बाद आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. दमकल कर्मियों की मुस्तैदी की वजह से एक बड़ी घटना होने से बच गई.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu