नागपुर। मिलेट्स का प्रचार-प्रसार समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है। संगोष्ठी के माध्यम से श्री आयुर्वेद महाविद्यालय यह कार्य कर रहा है। उक्त उद्गार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मिलेट्स पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में व्यक्त किये।
भारतीय वैद्यक समन्वय समिति द्वारा संचालित श्री आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा वैद्य रामनारायण शर्मा की स्मृति में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 29 अक्तूबर तक किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के प्रबंधक सुरेश शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग की मेडिकल असिस्टेंट बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.रघुराम भट्ट, नई दिल्ली, राजस्थान विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.बनवारीलाल गौड़ उपस्थित थे।
भारतीय वैद्यक समन्वय समिति के कार्याध्यक्ष डॉ.गोविंद प्रसाद उपाध्याय, सहसचिव संजय जोशी, सदस्य डॉ.रामकृष्ण छांगाणी, डॉ.रामेश्वर पाण्डेय, डॉ.संतोष शर्मा, पुखराज बंग, प्राचार्य डॉ.बृजेश मिश्रा, उपप्राचार्य डॉ.मृत्युंजय शर्मा एवं आयोजन सचिव डॉ.हरिश पुरोहित मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थों पर अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि डॉ.रघुराम भट्ट ने आयुर्वेद चिकित्सकों से अनुरोध किया कि मिलेट्स को सामान्य जनता में लोकप्रिय बनाने के सतत प्रयास किए जाएं। डॉ.जी.पी. उपाध्याय ने प्रस्तावना में महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर मिलेट्स स्मारिका का विमोचन अतिथियों ने किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर आयोजित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन भूतपूर्व कुलपति डॉ.बनवारीलाल गौड़ ने किया। संयोजिका डॉ.अर्चना बेलगे ने बताया कि प्रदर्शनी में मिलेट्स से संबंधित विविध विषयों की जानकारी दी गई है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. गायत्री व्यास, आभार प्रदर्शन प्राचार्य प्रा.बृजेश मिश्रा ने किया। प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ.जयकृष्ण छांगाणी एवं डॉ.कल्पेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के डीन सुभाष राऊत, डॉ.मनीष भोयर, डॉ.मधुसूदन गुप्ता, डॉ.महाजन, डॉ.अर्चना दाचेवार, डॉ.रमण बेलगे, डॉ.विनोद चौधरी, डॉ.अश्विन निकम, डॉ.उदय पावडे, डॉ.किरण टवलारे, डॉ.आशिष गोतमारे, डॉ.मेघशाम अंजनकर, डॉ.सपना बागडे, डॉ.शिल्पा वराडे, डॉ.सुरेखा लांडगे, डॉ.देवयानी ठोकल, डॉ.रचना रामटेके, डॉ.समीर गिरडे, डॉ.विनोद रामटेक एवं बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu