माॅं गंगा अवतरण दिवस पर दियों से जगमगाया श्री क्षेत्र अंबाला

मां गंगा अवतरण दिवस पर रामटेक स्थित तीर्थक्षेत्र अंबाला तालाब के घाट पर गंगा दशहरा दीप महोत्सव का आयोजन गुरुवार दिनांक 9 जून 2022 को शाम 7 बजे किया गया. उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा महापूजा एवं महाआरती के पश्चात प्रज्वलित किये हुए हजारो दिये पानी में प्रवाहीत किए गये. जलते हुए दिपकों से अंबाला तीर्थक्षेत्र जगमगा उठा. 9 जून को शाम अंबाला तालाब के पश्चिमी-उत्तरी घाट पर भारतीय जनसेवा मंडल, गंगा दशहरा आयोजन समिती, रामटेक द्वारा यह विशेष आयोजन किया गया था. गंगा दशहरा कार्यक्रम की शुरुआत अगस्ती मुनी आश्रम, गड मंदिर रामटेक के संत स्वर्गीय गोपाल बाबाने 16 वर्ष पुर्व की थी. शाम 5 बजे गड मंदिर स्थित अगस्ती मुनी आश्रम की अखंड ज्योति से ज्योती प्रज्वलित कर खुली जीप मे ज्योती यात्रा निकाली गई. इस मौके पर बाबा तुकाराम,राहुल कोठेकर,अजय मेहरकुले, बालचंद खोडे आदी भक्तोंके साथ भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. ज्योती यात्रा रामटेक नगर भ्रमण करते हुए तीर्थक्षेत्र अंबाला पहुंची. यहांपर पूजाअर्चा, होमहवन एवं महापूजा संपन्न हुयी.तत्पश्चात जलते हुए दिप एक एक कर तालाब में प्रवाहीत किए गये. इस मौके पर भारतीय जनसेवा मंडल के अध्यक्ष, रामधाम तिर्थ के संस्थापक चंद्रपाल चौकसे, पूर्व विधायक डि.मल्लिकार्जुन रेड्डी, पुर्व नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख,पुर्व उपाध्यक्ष आलोक मानकर, गंगा दशहरा आयोजन समितीके अध्यक्ष ऋषिकेश किंमतकर, चंद्रकांत ठक्कर, नगरपालिका रामटेक के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुमित कोठारी, विनायक डांगरे, सुभाष बघेले, पूर्व पार्षद राजेश किंमतकर, समाजसेवी शेखर बघेले, अमोल गाढवे, बबलू दूध बर्वे, संजय मुलमुले, समाजसेवी गोपी कोल्हेपरा, ज्योती कोल्हेपरा, महंत कैलास पुरी महाराज, मोहन कोठेकर, सुशील पडोले, धर्मेश भागलकर, गजानन हटवार आदी गणमान्य नागरिकों के साथ सैकडों की संख्या में श्रद्धालु महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. महोत्सव पर भक्ती संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. महाप्रसाद से समारोह संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *