मास्‍क’ का उपयोग फिर अनिवार्य

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क का उपयोग एक कारगर उपाय है. सभी नागरिक घर से बाहर निकलने के बाद मास्क का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान जिलाधिकारी डॉ.विपीन इटनकर ने किया है.
मास्क के उपयोग के साथ ही कोविड को लेकर योग्‍य कोविड नियमों पालन किया जाए। सह-बीमारियों वाले लोगों और बुजुर्गों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रुमाल, टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। हाथ की स्वच्छता बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक रूप से थूकने से बचना और कोविड के लक्षण पाए जाने पर तत्काल कोविड टेस्ट कराने की अपील जिलाधिकारी ने की है.
जिले में कोरोना वायरस के प्रसार एवं प्रसार को रोकने के लिए नागरिकों से कोविड के संबंध में उचित व्यवहार का पालन करने की अपील भी जिलाधिकारी डॉ.इटनकर ने की है.
एक दिन में मिले 157 पॉजिटिव
नागपुर जिले में एक दिन में 157 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमे नागपुर शहर में 101, ग्रामीण क्षेत्र में 54 तथा जिले के बाहर 2 मरीजों का समावेश है. इसमे 42 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 447 हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *