मास्क न लगाने वालो के खिलाफ नगर पंचायत मुखयधिकारी अंर्चना वंजारी  ने की कारवाई ।  पोलिस निरीक्षक  संतोष वैरागडे  भी उतरे रास्ते पर। 

सोमवार की दोपहर से  बाजार चौक ,  शिवाजी चौक पर और अन्य ठिकानों पर    बिना मासक धुमने वालो के खिलाफ नगरपंचायत की और सै  कारवाई की गई। करोणा वायरस के बड़ते प्रभाव को देख कर प्रशासन की और सै करोणा वायरस की रोकथाम के लिये उचित कदम उठाते है

नगरपंचायत मुखयधिकारी अर्चना वंजारी   ने   सोमवार को नगर के विभिन्न चौराह पर कमॅचारीयो के साथ बिना मासक धुमने वाले  11  लोगो के खिलाफ कारवाई करते हुये  पचपन सौ रुपये वसूला गये।   वही   लोगो से अपिल की की करोणा का बडता प्रकोप दुबार होने के आसार होने सै लोगो ने मुह पर मास्क लगाना जरुरी है। नियमो का पालन करना जरुर  है । इस बिमारी को हलके मै ना ले । ला परवाही ना बरते। होने वाले खतरे से निजात पाने के लिये अपना और अपने  परीवार का ध्यान रखे ।

वही सब्जी दुकानदारो  को तुरंत अपनी करोना वायरस  जाच करने की आवश्यकता है ।  क्युकी  रोजाना हजारो लोगो से इन दुकानदारों के सपॅक आता है । वही  हेअर सलून दुकानदार, किराना दुकानदार 

 बस चालक, वाहक,  भी अपनी करोणा जांच करें ।

 प्रशासन को सहयोग करे।  

उपाय योजना औ के बारे मै भी जानकारी  देते हुये शासन की और सै दिये गये दिशा निर्देशों का भी पालन करना होगा।जो लोग दिशा निर्देशों का पालन नही करेगे उनके  खिलाफ  सख्त कारवाई कि जायेगी  । जो आज इसी दिशा मै बिना मास्क वालो के खिलाफ कारवाई करते हुये वाहन चालक , दुकानदारों, राहगिरो पर कारवाई की गई ।

 एकाएक होथी कारवाई होत देख  लोगो मै अफ़रातफ़र जैसा माहौल पैदा हो गया  था । जो लोग बिना मास्क के बाजारो मै धूम रहै थे वह भी कारवाई के डर से मुह पर मास्क लगाते हुये दिखे।

इस कारवाई मै पारशिवनी पोलीस ने भी हिससा

 लेकर लोगो सै मास्क लगाने और शाषन की और सै दिये गये दिशा निर्देश का पालन करने का आव्हान पोलीस निरीक्षक संतोष वैरागडे ने  कीया। 

 रस्ते पर वाहन चालक भी अचानक होती कारवाई सै इधर उधर भागने लगे। अर्चना वंजारी तथा पोलीस निरीक्षक संतोष वैरागडे ने लोगो से बार बार अपिल की की करोणा वायरस महाराष्ट मै दुबारा फैलता जा रहा है   मरीजो  की संखया दिन ब दिन बढती जा रही है ।इसलिये शोषण डिसटन पालन करना , सेनिटायझर का उपयोग , मुह पर मास्क लगाना, भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाना। दुरिया बनाये रखना, सदीं, खासी , बुखार होने पर तुरंत जांच करना, और भी उपायों के बारे मै लोगो को मालूमात दि।  

  बार बार नियमो की अनदेखी करने वालो के खिलाफ जूर्माने के साथ साथ कानुनी कारवाई भी की जाने की जानकारी अर्चना वंजारी तथा पोलीस निरीक्षक संतोष वैरागडे ने दि। शादी समारोह मै बडे पैमाने पर लोग इकट्ठा ना हो इस लिये शादी  सभागूह के मालिक को पहले से ही चेतावनी दि गई है ।फिर भी इस तरह की जगा पर लोगो का  जमावडा होता है तो शादी सभागूह के मालिक के खिलाफ जुर्माना वसुन किया जायेगा। वही कानुनी कारवाई भी कि जायेगी।   पोलीस निरीक्षक संतोष वैरागडे ने  अपना दल बल लेकर इस कारवाई मै सहयोग किया।  नगरपंचायत कार्यालय के कर्मचारी  भी  कारवाई मै शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *