वाड़ी।
वाड़ी में भाजपा पूर्व पार्षद सरिता यादव ने किए युवक की पिटाई के मामलें की जांच चल रही है। शुक्रवार को 5 वे दिन पीड़ित युवक का बयान पीएसआई ज्ञानेश्वर ढवले ने दर्ज किया। पीड़ित परिवार पुलिस आयूक्त से मिलने के बाद आयूक्त ने डीसीपी नुरुल हसन को जांच के आदेश दिए थे। भाजपा महिला पूर्व पार्षद सरिता यादव, पति निकेश यादव व बड़ी बेटी के खिलाफ एफआईआर हो चुका है। लेकिन अबतक गिरफ्तारी नही हुई। पीड़ित परिवार ने इस मामले में और धाराएं बढ़ाने की मांग पुलिस आयूक्त से की। मामले को गंभीरता से लेकर डीसीपी नुरुल हसन जांच कर रहे है।नुरुल हसन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है अभी धाराएं वही है बढाई नही। जांच में जो-जो चीजे सामने आयेगी उस तरह से आगे की कार्रवाई होंगी। यदि धाराएं बढ़ाने की आवश्यकता होंगी तो निश्चित रूप धाराएं बढ़ेंगी और दोषियों पर कार्रवाई होंगी। शुक्रवार को पीड़ित नाबालिक करण डोरले उम्र 17 ने पुलिस को घटना की सारी आप बीती बताई।सरिता यादव से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। करण के साथ जो मारपीट हो गई उसे उसके पूरे शरीर में, सिरदर्द हो रहा है। मामले में लिप्त आरोपियों को अभीतक गिरफ्तार नही करने से पीड़ित परिवार खतरा महसूस कर रहा है।