मारपीट मामलें में कई पार्टियों ने सौंपा ज्ञापन

 

वाड़ी।

वाड़ी में भाजपा महिला पूर्व पार्षद ने जिस घटना को अंजाम दिया गया वह निंदनीय है। इस घटना का बहुजन समाज पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व भीमसेना ने निषेध किया। बसपा ने मंगलवार को मनसे ने बुधवार को पुलीस निरीक्षक प्रदीप सुर्यवंशी को वही भीमसेना ने पुलिस आयूक्त को ज्ञापन सौपा। युवक को पीटने के घटना को अंजाम देने वाले भाजपा महिला नेता सरिता यादव पर कड़ी कार्रवाई कर और धाराएं बढाने की मांग की गई। वाड़ी के शिवशक्ति नगर निवासी भाजपा पूर्व पार्षद द्वारा एक युवक के साथ धोखे से बुलाकर बुरी तरह पीटने की घटना सामने आते ही पूरे वाड़ी शहर में घटना की निंदा हो रही है।वाड़ी पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी धाराएं न लगाने से भाजपा महिला नेता का बचाव करने का आरोप लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि 10 सिंतबर को पूर्व पार्षद सरिता यादव के बडी लडकी ने युवक को धोखे में  घर बुलाया और उसकी बेमौत पिटाई की। शरीर पर भारी घाव लगे है। जो आज भी मिटे नही। उस संदर्भ में लड़के की मा ने वाड़ी पुलिस में जाकर पूर्व पार्षद सरीता यादव, पती निकेश यादव और लडकी के खिलाफ शिकायत कर अपराध दर्ज किया गया।अपराध दर्ज करते समय पुलिस ने लापरवाही करने का आरोप पिडित परिवार ने लगाया।इस अन्याय को न्याय दिलाने अब वाडी बहुजन समाज पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, भीमसेना ने कमर कस ली है।मामले को दबाया गया तो आन्दोलन की चेतावनी दी गई। वाड़ी शहर अध्यक्ष गौतम मेश्राम, सूभाष गजभिए, सूधाकर सोनपिपडे, सूरज वानखेडे, पप्पू मेंढे, प्रदीप मसके, ललित दहाट, चंदू सोनपिपडे, गौतम तिरपुड़े, मनसे के योगेश चनापे, संघटक अध्यक्ष नागपुर तालुका ग्रामीण दीपक ठाकरे, वाडी नागपुर तालुका अध्यक्ष अनिल पारखी, संदीप माने, डवलामेटी सर्कल सचिव सुरज भलावी, प्रफुल भांडे, वाडी विभाग अध्यक्ष धनराज ठाकरे, अमर खंडाल, वैभव तुपकर, अश्विन कोडापे, दिलीप मोहिते, हरिभाऊ सेलोटे,रामाजी यादव, राजू तभाने, भारत काले, रवी कोवाची, भीमसेना के रोशन सोमकुंवर ने दी है।
वाड़ी पुलिस स्टेशन द्वारा जो आरोपी के बचाव में जो धाराएं लगाई गई व पीएसआई कल्पना काले ने शिकायत दर्ज करने कानाकुनी की इसके खिलाफ पीड़ित परिवार मंगलवार को पुलिस आयूक्त को मिलकर आरोपी पर और धाराएं बढाकर सरिता यादव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *