नागपुर। (नामेस)। मानव तस्करी में लिप्त टोली क्राइम ब्रांच के हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच और एटीएस ने मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर सूरत जा रही 9 महिला और एक पुरुष को पकड़ा है. एटीएस को मंगलवार की रात हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में देह व्यापार तथा दूसरे अवांछित काम के लिए महिलाओं को सूरत ले जाने का पता चला. एटीएस ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को इसकी सूचना दी. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय पंडित की अगुवाई में एटीएस दल के साथ नागपुर स्टेशन पर दबिश दी. खोजबीन के बाद ट्रेन में पुलिस को 9 महिलाएं तथा एक पुरुष मिला. सभी दो-तीन दिन पहले बांग्लादेश से भारत आए थे. उन्हें बांग्लादेश के दलाल ने हावड़ा के दलाल का नंबर दिया था. हावड़ा आने पर वहां के दलाल ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिया था. दो युवतियों को अधिक पैसे कमाने का प्रलोभन देकर देह व्यापार करने, जबकि अन्य 7 महिलाओं को दूसरे अवांछित काम के लिए लाया गया था. हावड़ा का दलाल सभी को सूरत भेज रहा था. पैसे कमाने के लालच में महिलाएं भारत आई थीं. हावड़ा और सूरत के दलालों के पकड़े जाने पर ही इस रैकेट की सच्चाई सामने आ सकती है. फिलहाल पुलिस ने वांछित आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निरोधक अधिनियम (पीटा) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह आयुक्त अश्शवती दोरजे, अपर आयुक्त सुनील फुलारी तथा डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu