मातोश्री आशाताई कुणावार महिला कॉलेज में संविधान दिन मनाया

संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजशास्त्र विज्ञान विभाग द्वारा मातोश्री आशताई कुणावार कला वाणिज्य एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय हिंगनघाट में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उमेश तुलस्कर अध्यक्ष व डॉ. नयना शिरभाटे उप प्राचार्य विद्या विकास कॉलेज समुद्रपुर, नितेश रोडे प्राचार्य विद्या विकास जूनियर रहे। महाविद्यालय हिंगनघाट, प्रा सपना जायसवाल अतिथि उप प्राचार्य मातोश्री महिला महाविद्यालय हिंगणघाट, प्रा अजय बीरे उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मूर्ति पूजा से हुई। इस अवसर पर प्रा. अजय बीरे ने संविधान का महत्व समझाया। प्रा सपना जायसवाल ने भारतीय संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया और युवाओं से जागरूक होने की अपील की, मुख्य अतिथि डॉ. नयना शिरभाटे ने अध्यक्षीय अभिभाषण में कहा कि संविधान हमारे देश का मार्गदर्शक एवं प्रेरक ग्रंथ है. प्राचार्य डॉ. उमेश तुळसकर ने कहा कि आज के युवाओं और समाज को आदर्श नागरिक के रूप में जीने के लिए संविधान बहुत जरूरी है। इसलिए उन्होंने सभी से संवैधानिक मामलों को जानने की अपील की
कार्यक्रम का समन्वयन करना। आरती कुबडे ने परिचय और संबोधन पढ़ा, जबकि प्रा. प्रतिभा दुबे ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और धन्यवाद प्रस्ताव कु वैष्णवी महाजन ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *