माता-पिता की छत्रछाया खो दी है उनका पितृत्व स्वीकारेगी ‘सोबत’

कोरोना की वैश्विक महामारी ने गरीब, मध्यम वर्ग और अमीर सभी वर्ग के लोगो को प्रभावित किया है । महामारी से कई परिवार तबाह हो गए। हंसते खेलते हुए परिवार के सदस्य के खोने से परिवार तबाह हो गए ।घर के कर्ता व्यक्ति की से कोरोना से अचानक मृत्यु होने से परिवार पर बड़ा संकट छा जाता है ,कई परिवार में माता, पिता या दोनों के मृत्यु होने से बच्चों का भविष्य खतरे में आ जाता है ऐसे बच्चो को श्री सिद्धिविनायक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘सोबत’ परियोजना द्वारा शून्य से बीस वर्ष की आयु के बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की पहल की है,परियोजना को समुदाय के शुभचिंतकों के सहयोग से चलाया जाएगा।एक साथ’ उन बच्चों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो माता, पिता या दोनों की छत्रछाया खो चुके हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, आहार, कौशल प्रशिक्षण, परामर्श पर पूरा ध्यान श्री सिद्धिविनायक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व महापौर संदीप जोशी ने आजपत्रकार परिषद् में जानकारी दी गयी है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जन्मदिन साइंटिफिक हॉल, लक्ष्मीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व संरक्षक मंत्री चंद्रशेखरजी बावनकुले की मौजूदगी में मनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *