महेश दखने प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार

छोटा गोंदिया किसान चौक परिसर में छोटा गोंदिया निवासी प्रापर्टी डीलर महेश विजयकुमार दखने की 9 जून को सुबह 9.30 बजे अज्ञात आरोपियों ने तीक्ष्ण हथियार व हथौड़े से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी सदलबल घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं गंभीर रूप से घायल महेश दखने ने उपचार के दौरान रात 9.30 बजे निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिर्यादी कामिनी महेश दखने की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर 4 आरोपियों को चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. इसमें शिव मंदिर आंबाटोली फुलचूर निवासी देवेंद्र उर्फ देवा तुकाराम कापसे, शिवनी इंदिरानगर चिरचाड़बांध, आमगांव निवासी सुरेंद्र हरिदास मटाले (32), मोहगांव सुपली पार निवासी मोरेश्वर चैतराम मटाले व आरटीओ ऑफिस निकट निवासी नरेश नारायण तरोणे का समावेश है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर ने बताया कि आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां उन्हें 15 जून तक पुलिस हिरासत दी गई है. उल्लेखनीय है कि मृतक व आरोपी प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करते है. इसमें से नरेश तरोणे के खिलाफ विभिन्न प्रकार के 11 अपराध दर्ज है. उसने धनेंद्र भुरले पर भी गोली फायर की थी. इस प्रकरण की जांच थानेदार चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेडे कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *